नोएडा, अगस्त 28 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-15 में 11 दिन पहले दो पक्षों का विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस के सामने ही युवक ने युवती को थप्पड़ जड़ दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में उसी दिन युवती को थप्पड़ मारने वाले युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई कर दी थी। सोशल मीडिया पर गुरुवार को एक मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया। वायरल वीडियो फेज-1 थाना क्षेत्र का बताया गया। वायरल वीडियो में आठ-दस लोगों के बीच एक युवती खड़ी दिखाई दे रही है। वह पुलिसकर्मियों को विवाद की जानकारी दे रही है, जबकि दूसरा पक्ष भी घटना की जानकारी दे रहा है। इसी बीच युवती एक युवक को थप्पड़ मार देती है। युवक धैर्य दिखाते हुए युवती का हाथ रोक लेता है, लेकिन युवक का साथी अचानक युवती के गाल पर थप्पड़ जड़ देता है।...