प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- कुंडा, संवाददाता। जमीन के विवाद में दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे। खबर पर पुलिस पहुंची उसके बावजूद वह लोग एक दूसरे को मारते-पीटते हुए जानलेवा धमकी दे रहे थे। दीवार गिराकर जानलेवा हमला किया। किसी तरह लोगों को छुड़ाया और इलाज को भेजा। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने दोनों पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। बाघराय थाना क्षेत्र के धारुपुर गांव निवासी अनुज शुक्ला और सूर्य प्रताप सिंह जमीन के विवाद को लेकर 26 दिसंबर को मारपीट करते हुए एक दूसरे को जानलेवा धमकी दे रहे थे। खबर मिलने पर दरोगा देवी दयाल वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, उसके बाद भी वह लोग मारपीट करते रहे। दरोगा देवी दयाल वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। अनुज शुक्ला, सूर्य प्रताप सिंह पिलर लगाने को लेकर आपस में मारपीट, जान से मारने की धमकी देते...