जौनपुर, जनवरी 25 -- जफराबाद (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के दो गाँव मे जमीन विवाद को लेकर पुलिस के सामने मारपीट पर आमादा सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।घटना शनिवार की शाम को हुई। क्षेत्र के पिंडरा गांव निवासी हीरालाल मौर्या पुत्र स्वर्गीय उदयराज मौर्या का गांव के ही करन निषाद पुत्र शिवशंकर निषाद से जमीन संबंधी विवाद चल रहा था। इस मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की गई थी। शिकायत को संज्ञान में आने के बाद थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने हल्का दरोगा अरविंद यादव को मय फोर्स मामले की जांच के लिए भेजा। वहां पर दोनों पक्ष मारपीट करने पर आमादा हो गए। पुलिस ने एक पक्ष के हीरालाल मौर्या, शिवकुमार पुत्र मुरारी मौर्या, सत्यप्रकाश मौर्या पुत्र बृजेश मौर्या तथा दूसरे पक्ष के करन निषाद तथा उनके भाई प्रदीप निषाद को गिरफ्तार कर लिया।...