फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। जनैया सठैया गांव में पुलिस के सामने ही एक पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट पर आमादा था। इस पर पुलिस ने पति समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरोगा मुनीर खान आईजीआरएस और विवेचना के सिलसिले में गश्त पर थे। इसी दौरान प्रार्थना पत्र की जांच के सिलसिले में जनैया सठैया पहुंचे। जहां पर जनपद एटा के नयागांव के तारा नगला निवासी रमाकांत और उसका पिता दफेदार सिंह झगड़ा कर रहे थे। रमाकांत अपनी पत्नी सुमन निवासी जनैया सठैया के मध्य आपसी परिवारिक विवाद चल रहा था इसी को लेकर दफेदार और उसका पुत्र रमाकांत सुमन से मारपीट पर आमादा हो गया था। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया मगर यह लोग नहीं माने और उत्तेजित हो उठे। इस पर पुलिस ने सज्ञेय अपराध होने की आशंका में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि सुमन अप...