प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 22 -- कुंडा, संवाददाता। मेड़बंदी के मामले को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो गई। पुलिस पहुंची तो पुलिस के सामने भी दोनों पक्ष एक-दूसरे को मारने पीटने पर आमादा रहे। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर नौ लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई की है। नवाबगंज थाने के दरोगा अमित कुमार चौहान ने पुलिस को तहरीर दी। 21 जनवरी की शाम करीब 5:35 बजे नारायण सिंह का पुरवा गोपालपुर से यूपी 112 पर फोन आया कि मेड़बंदी को लेकर दो पक्ष में मारपीट हो रही है। वह पुलिस टीम के साथ वहां पहुंचे तो पता लगा मेड़बंदी के बाद राजस्व, पुलिस टीम जाने के बाद दोनो पक्ष एक दूसरे को गालियां देते ईंट पत्थर, लाठी डंडे से मारपीट कर रहे थे, जानलेवा धमकी दे रहे थे। मारपीट के दौरान दोनों पक्ष को चोटे आई हैं। दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने एक पक्ष स...