हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर गुरुवार रात पुलिस के डायल 112 वाहन की दूसरी कारों से टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक नैनीताल की ओर से हल्द्वानी शहर को आ रही एक जीव व थार भोटिया पड़ाव के सामने पहुंची ही थी कि यहां हाईवे से अचानक कट पार कर रहे पुलिस के डायल 112 वाहन से उनके वाहन टकरा गए। पुलिस के जवानों और कार चालकों के बीच नोकझोंक भी हुई, जिस कारण जाम लग गया। पुलिस ने दोनों कारों को सीज कर चालकों के चालान भी काट दिए। भोटिया पड़ाव चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि कार चालक नशे में थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...