अररिया, जनवरी 11 -- अररिया, निज संवाददाता साल 2025 अररिया पुलिस के लिए उपलब्धियां से भरा रहा। फुलकाहा थाना के दारोगा राजीव रंजन मल्ल की पुलिस-पब्लिक के बीच झड़प में हुई मौत मामले के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा, शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का सफल उद्वेदन सहित जिले के एक दर्जन से अधिक कुख्यात बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ ही साल भर में 6755 आरोपियों की गिरफ्तारी, 44 पिस्टल 94 गोली की बरामदगी की गई।एसपी अंजनी कुमार ने तबादले के बाद शनिवार को एक साल की उपलब्धियों को गिनाया।एसपी ने कहा कि एक साल में जिले के विभिन्न थानों में 6860 मामले दर्ज हुए।वहीं अधिकांश जटिल मामलों को तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान से सुलझाने में सफलता मिली।एक जनवरी 2025 को अररिया में एसपी के रूप में तैनात हुए थे और इस एक साल के दौरान जिले में कुल 6755 गिरफ्तारी,देशी क...