देवरिया, सितम्बर 19 -- रुद्रपुर(देवरिया), हिन्दुस्ता टीम। दुर्गापूजा को लेकर गुरुवार को रुद्रपुर कोतवाली परिसर में मूर्ति पूजा समिति के आयोजकों के साथ प्रशासन ने बैठक किया। जिसमें दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए योजना बनाई गई। मीटिंग में बिजली के तार को जगह जगह लटकने का मुद्दा छाया रहा। एसडीएम हरिशंकर लाल ने कहा कि दुर्गा पूजा का त्योहार बहुत पवित्र और महत्वपूर्ण है। इसे सकुशल और शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी लोगों की है। उन्होंने कहा कि सभी पाण्डाल में दुर्गापूजा समिति की ओर से दस-दस वालंटियर रहेंगे। यह लोग पुलिस के पार्ट के रूप में मौजूद रहेंगे और इन्हें पुलिस द्वारा कार्ड दिया जाएगा। सीओ हरी राम यादव ने कहा कि पाण्डाल में या जुलूस में डीजे को मानक के अनुरूप ही बजाया जाएगा। साथ ही केवल भक्तिगीत और भजन बजें...