आगरा, जनवरी 20 -- कस्बा में नव निर्मित चार मंजिला भवन पर पुताई करते समय अचानक झूला टूटने से मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिढ़पुरा में अभी चार मंजिला नई इमारत बनी है। इस इमारत पर ठेकेदार की ओर से मजदूर लगाकर रंगाई पुताई का कार्य कराया जा रहा है। सोमवार को भवन पर रंगाई पुताई की जा रही थी। करीब पौने नौ बजे 35 वर्षीय मजदूर रविन्द्र पुत्र पूरन सिंह निवासी खरगातीपुर सिढ़पुरा भवन की ऊपरी मंजिल पर पुताई कर रहा था, तभी अचानक झूला टूट गया। इसकी वजह से मजदूर भवन की ऊपरी मंजिल से नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते ही परिवारीजन...