पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। फंदे से लटककर युवती की मौत मामले में पुलिस के जीएमसीएच पहुंचने से पहले शव को लेकर परिजन फरार हो गए। मामला बुधवार रात की है। बताया जा रहा है कि अमौर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में बुधवार संध्या फंदे से लटक एक युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया था। जिसे गंभीर अवस्था में परिजन इलाज के लिए जीएमसीएच लेकर आए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद जीएमसीएच की ओर से फणीश्वर नाथ रेणु टीओपी पुलिस को सूचना दी गई। जब तक पुलिस अस्पताल पहुंचती, तब तक परिजन शव को ले जा चुके थे। टीओपी प्रभारी राजनंदनी सिन्हा ने बताया कि सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी। इससे पहले परिजन शव ले जा चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...