कटिहार, दिसम्बर 27 -- कटिहार, एक संवाददाता शुक्रवार को पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला के नेतृत्व में किया गया। निरीक्षण के क्रम में परिचारी प्रवर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। मौके पर एसपी ने पुलिसकर्मियों की शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस, अनुशासन, तथा एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। मौके पर पुलिसकर्मियों को दौड़ एवं विभिन्न ड्रिल के माध्यम से शारीरिक रूप से सक्षम बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। इसके अलावा वर्दी, स्वच्छता एवं अनुशासन का निरीक्षण किया गया। साथ ही अनुशासन एवं ड्रिल: टोलीवार ड्रिल कर पुलिस बल में समन्वय एवं सामूहिक कार्य क्षमता को मजबूत किया गया। मौके पर डीएसपी...