रामपुर, जनवरी 13 -- मंगलवार को डायल-112 पुलिस को चार वर्षीय मासूम सीएचसी के पीछे भटकता मिला। सिपाही साहब सिंह उसे लेकर कोतवाली में स्थित मिशन शक्ति केंद्र पर पहुंचे। यहां तैनात महिला आरक्षी संध्या उपाध्याय ने बच्चे के परिजनों के संबंध में जानकारी जुटाकर परिजनों को सूचित किया। इसके बाद औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को परिजनों सुपुर्द कर दिया गया। संध्या ने बताया कि बच्चे का नाम हम्माद है। वह जिलेदारान का रहने वाला है। उसके पिता मोहम्मद रफी को बुलाकर उसके सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...