मधुबनी, जनवरी 16 -- मधुबनी। पुलिस महानिदेशक व पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देश पर जिले में चलाये गए विशेष अभियान में 44 लोगों की गिरफ्तारी हुई। हत्या, लूट, डकैती, बालात्कार एवं पुलिस पर हमले जैसे गंभीर मामलों में प्राथमिकता के आधार पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई। एसपी ने बताया कि शुक्रवार को विशेष अभियान में 18 वारंट, छह इश्तेहार, 113 सम्मन का निष्पादन किया गया। अलग-अलग मामलों में आरोपित 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शराबबंदी कानून के उल्लंघन में 13 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। जानलेवा हमले की घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान 46 वाहनों से 87 हजार रुपया जुर्माना वसूल की गई। 351 लीटर शराब भी जब्त की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...