फतेहपुर, जून 15 -- जाफरगंज। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की गहरूखेड़ा शाखा में दो करोड़ से अधिक रुपये के गबन का मुख्य आरोपी शाखा प्रबंधक हर बीत रहे दिन के साथ पुलिस की रडार से दूर होता जा रहा है। कानपुर नगर स्थित उसके घर में ताला बंद है। पुलिस की एक टीम शनिवार को कानपुर पहुंची थी लेकिन खाली हाथ लौट आई है। पुलिस सूत्रों ने आरोपी के नेपाल भागने की आशंका जताई है। पुलिस आरोपी की तलाश में सुराग खोजने में जुटी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की गहरूखेड़ा शाखा में करोड़ों के गबन की आशंका पर आरएम आफिस ने जांच शुरु कराई थी। तीन जून को जांच में दो करोड़ से अधिक की धनराशि के गबन होने की पुष्टि हुई। पांच जून को आरएम प्रदीप कुमाइ इक्का ने सीओ जाफरगंज को तहरीर दी थी। 11 जून को एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसमें बताया गया कि शाखा प्रबन्धक पवन सचान निवासी चत...