उरई, जनवरी 15 -- कुठौंद(उरई)। जालौनी माता मंदिर में परिजनों की नाराज़गी के बीच पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में प्रेमी युगल ने शादी रचा ली । परिजनों की नाराजगी की वजह से मजबूर होकर अनीशा ने अपने प्रेमी विकास के साथ कुठौंद पहुंच थाना प्रभारी निरीक्षक से मदद मांगी थी। कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम जनतापुरा कोटा मुश्तकिल निवासी 20 वर्षीय अनीशा देवी पुत्री शिवशंकर निषाद और विजवाहा निवासी विकास निषाद पुत्र यादराम बीते कई वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन लड़की के परिजन इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं थे। अनिशा ने आरोप लगाया कि प्रेम संबंधों को लेकर पिता द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी। पारिवारिक प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान अनीशा ने आत्महत्या का प्रयास भी दो बार किया था। मामला यहीं नहीं रुका, परिजनों ने उसे ...