जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश के आलोक में थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा लगातार सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अध्यक्ष अरविंद किशोर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर विभिन्न स्थानों पर छापामारी की गई। छापामारी अभियान के दौरान खुदोरी भुंटोली क्षेत्र से अवैध शराब कारोबार में संलिप्त कारोबारी वीरू मांझी को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर कटौली गांव से पूर्व में मारपीट के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे अभियुक्त भूषण सिंह को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में दोनों अभियुक्तों को मौके से...