मुरादाबाद, जून 16 -- पूर्व भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रेमलता और उनकी सास पूर्व पालिका सदस्य राम सखी देवी के बीच विवाद के चलते कोतवाली पुलिस ने दोपहर पूर्व ब्लाक प्रमुख के घर पहुंच गई। जहां पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुलिस से भिड़ गई। उन्होंने कोतवाली पहुंचकर भी नाराजगी जताई, जब कोतवाल के आदेश पर उन्हें कोतवाली में बैठाने का प्रयास किया गया, तो वहां धक्का मुक्की की नौबत आ गई। पूर्व भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रेमलता और उनकी सास पूर्व पालिका सदस्य राम सखी देवी के बीच प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा है। शनिवार की दोपहर कोतवाली पुलिस ने उप निरीक्षक बलराम दीक्षित और सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में उनके घर पहुंच गई । पूर्व ब्लाक प्रमुख ने वीडियो बनाते हुए पुलिस को जमकर खरी-खरी सुनाई, तो पुलिस को बैरंग लौटना पड़ गया, बाद में पूर्व ब्लाक प्रमुख शनिवार देर शाम कोतवाली पहुंची त...