देवरिया, नवम्बर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज की स्टॉफ नर्स पुलिस की पूछताछ को लेकर परेशान हैं। उन्होंने गुरुवार को प्राचार्य और सीएमएस से मिल कर आक्रोश जताया। उनका आरोप था कि पुलिस पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न कर रही है। प्राचार्य ने उन्हें किसी तरफ से समझा-बुझा कर शांत कराया। मेडिकल कालेज के ओपीडी भवन के ऊपर पांचवीं मंजिल पर बनी पानी की टंकी में 6 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव मिला था। शव का शिनाख्त अशोक गांवडे निवासी आदित्य विश्व कॉम्पलेक्स चंद्रोदय कॉम्पलेक्स के सामने कुलगांव ठाणे महाराष्ट्र के रूप में हुई। अशोक महाराष्ट्र में केमिकल फैक्ट्री के मालिक थे। उनके शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध हत्या का केस दर्ज किया। उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। मामले में पुलिस ने अशो...