हमीरपुर, जनवरी 23 -- भरुआ सुमेरपुर। लव जिहाद, गैंगरेप, धर्मांतरण के दबाव के मुकदमे में नामजद हुए तीसरे आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इसको शनिवार को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। पीड़िता के कोर्ट में हुए बयान के बाद बढ़ाए गए आरोपियों में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया। पुलिस इसको अभी गोपनीय रखे हैं। इसके ऊपर पीड़िता के ऊपर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने का आरोप है। फिलहाल पुलिस इसे गहनता के साथ पूछताछ कर रही है। इसको शनिवार को न्यायालय में पेश किए जाने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...