चम्पावत, सितम्बर 15 -- लोहाघाट। नगर में 125 वें वर्ष में प्रवेश कर रही रामलीला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। रोजाना देर रात तक रामलीला में कलाकार गहन तालीम ले रहे हैं। श्रीराम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने बताया कि पहली नवरात्रि से रामलीला का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि रामलीला के आयोजन को भव्य बनाने के लिए रोजाना नगर पालिका सभागार में कलाकारों को गहन तालीम दी जा रही है। उन्होंने बताया कि रामलीला में मंचन करने वालों की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि रामलीला मंचन में सीता की पात्र प्रज्ञा मेहता के अलावा कई महिला कलाकार भी रामलीला में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...