सीतामढ़ी, जनवरी 24 -- मेजरगंज। प्रखंड क्षेत्र के बहेरा पंचायत अंतर्गत सिजुआ चौक पर शुक्रवार की को पुलिस की गश्ती गाड़ी की चपेट में आने बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गयी। वहीं उसके माता-पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान पचहरवा गांव के वार्ड 6 निवासी पुकार महतो के पुत्र सुशील कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल पुकार महतो व उनकी पत्नी सुनीता देवी हैं। हादसे के बाद भीड़ एकत्रित होता देख गाड़ी को छोड़कर पुलिस हट गयी। उधर, सूचना पर थानेदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस व एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बसंतपंचमी पर सुशील अपने माता-पिता को ...