प्रयागराज, जून 18 -- जनप्रतिनिधियों के सामने आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ पहली समन्वय बैठक बुधवार को सर्किट हाउस में हुई। सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सबसे ज्यादा समस्याएं पुलिस विभाग से जुड़ी बताई गईं। जनप्रतिनिधियों ने पुलिस विभाग को जनता से जुड़े मामलों पर गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए कहा। सभी थानाध्यक्षों की जनप्रतिनिधियों व अपर पुलिस आयुक्त के साथ एक संयुक्त बैठक कराने का सुझाव दिया। झूंसी, नैनी, फाफामऊ, झलवा में जमीनों पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा। लोक निर्माण विभाग की धंसी सड़कों से भी जनप्रतिनिधि परेशान थे। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों को निरीक्षण कर सभी सड़को...