बुलंदशहर, जुलाई 14 -- गुलावठी। गुलावठी पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर अंतराज्यीय बदमाश को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सलमान पुत्र याकूब निवासी शालीमार गार्डन जनपद मेरठ के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश के पास से लूटी हुई एक सोने की चैन, बिना नंबर अपाचे बाइक, एक अवैध तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। शातिर बदमाश ने बुलंदशहर, गाजियाबाद, मेरठ हापुड़ कई जिलों में दर्जनों लूट चोरी स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया है। 5 जुलाई की सुबह गुलावठी सिकंदराबाद मार्ग पर रिटायर्ड फौजी से सोने की चेन की लूट की घटना को भी शातिर बदमाश ने ही अंजाम दिया था। बीती रात्रि गुलावठी पुलिस व स्वाट टीम सिकंदराबाद अंडरपास के पास संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आया। पुलिस ने जब व्यक्ति को रोकने का प्र...