बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- अस्पताल चौक पर ओंदा व डुमरावां के ग्रामीण डटे हैं भूख हड़ताल पर पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाकर अंबेर निवासी दे रहे हैं धरना फोटो : आमरण अनशन-बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ के पास भूख हड़ताल पर बैठे डुमरावां गांव के लोग। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। पुलिसिया कार्यशैली का विरोध करने के लिए अस्पताल चौक के पास अलग-अलग गांवों के लोग कहीं धरना दे रहे हैं तो कहीं आमरण अनशन पर डटे हैं। अस्थावां थाना क्षेत्र के ओंदा गांव के लोग छह दिनों से तो दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव के लोग दो दिनों से भूख हड़ताल पर डटे हैं। वहीं, अम्बेर मोहल्ले के लोग पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाकर धरना दे रहे हैं। हैरत की बात है कि पुलिस-प्रशासन ने अभी तक इनकी कोई सुध नहीं ली है। अस्थावां के ओंदा गांव निवासी अंकित की मौत 21 जुलाई को हो गयी थी। परिजनो...