दरभंगा, अक्टूबर 8 -- लहेरियासराय। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में लोगों की शिकायतें सुनकर संबंधित पुलिस अधिकारीयों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के क्रम में उन्होंने चार फरियादियों की समस्याएं सुनी। एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों को प्रत्येक शिकायत का समाधान वैधानिक प्रक्रिया के तहत सात दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया। उन्होंने पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की प्रगति की समीक्षा भी की। एस्केलेटर में फंसे वृद्ध की बचाई जान दरभंगा। दरभंगा जंक्शन पर एस्केलेटर में फंसे एक वृद्ध की जान मंगलवार को आरपीएफ की सक्रियता से बचा ली गयी। आरपीएफ निरीक्षक पुखराज मीणा ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात आरक्षी कौशल कुमार से सूचना मिली कि 60 वर्षीय बुजुर्ग सीतामढ़ी जिले के बेला थाने के परसा निवासी ...