सिद्धार्थ, दिसम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। एसपी आफिस में तैनात सिपाही कौशल मौर्य ड्यूटी के बाद कमरे पर वापस जा रहा था। रास्ते में गिरा उसे एक पर्स मिला जिसमें साढ़े सत्रह हजार रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस आदि था। एसपी को लाकर सौंप दिया। एसपी ने ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए पीड़ित को ट्रेस कराने के बाद उसे बुलाकर गुरुवार को पर्स वापस कर दिया। दीपक प्रकाश द्विवेदी का पर्स बुधवार सांयकाल कार्यालय का कार्य करने के बाद अपने कमरे पर जा रहे सिपाही को आरटीओ कार्यालय मोड़ के पास मुख्य सड़क पर पड़ा मिला था। उसे 17500 रुपये, ड्राईविंग लाईसेंस, एटीएम कार्ड, बार काउंसिल कार्ड था । पर्स में रखे कागजात देखने पर पर्स धारक का नाम व मोबाइल नम्बर प्राप्त हो गया। आरक्षी कौशल मौर्य ने मिले साक्ष्यों के आधार पर बात की तो पता चला कि पर्स धारक का नाम दीपक प्रक...