देवरिया, जनवरी 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए रविवार को सभी थानों एवं पुलिस लाइन परिसर मे पुलिस कर्मियों ने श्रमदान कर सफाई कार्य किया। पुलिस सर्मियों ने पुलिस कार्यालय, थाना परिसर, चौकी परिसर एवं पुलिस लाइन में वृहद स्तर पर श्रमदान कर परिसर की साफ-सफाई की तथा वाहनों को क्रमवार से खड़ा किया। वहीं इसके अलावा कार्यालयों एवं थानों में अभिलेखों व अन्य संसाधनों को सुव्यवस्थित किया। पेड़-पौधों की सफाई, सूखे पत्तों की सफाई तथा पौधों की नियमित छंटाई एवं खर-पतवार की निराई का कार्य भी पुलिस कर्मियों ने व्यवस्थित रूप से किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...