श्रावस्ती, दिसम्बर 31 -- श्रावस्ती। पुलिस महकमे में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश प्रसाद, श्रवण यादव, उप निरीक्षक रेडियो शाखा शशि भूषण व मुख्य आरक्षी रामतेज कन्नौजिया की सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें एसपी राहुल भाटी की ओर से सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को उनकी दीर्घकालिक, अनुशासित व निष्ठापूर्ण सेवाकाल के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही स्मृति चिह्न भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। एसपी ने सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व विभाग के प्रति समर्पण की सराहना करते हुए कहा गया कि उन्होंने अपने सम्पूर्ण सेवाकाल में कानून-व्यवस्था, जनसेवा व विभागीय अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। इस मौके पर सीओ भिनगा सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हि...