श्रावस्ती, जनवरी 10 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन में शनिवार को सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। पुलिस कर्मियों को सड़क दुर्घना के दौरान की जाने वाले कार्रवाई के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही उन्हें अन्य बारीकियों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण का आयोजन क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए सीपीआर, गोल्डन आवर के दौरान की जाने वाली आवश्यक कार्रवाई तथा ई डार यानि इलेक्ट्रॉनिक डिटेल्ड एक्सीडेंट रिपोर्ट से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। डा शिवपूजन मौर्या ने प्रतिभागियों को सीपीआर के संबंध में विस्तृत, वैज्ञानिक व व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने दुर्घटना पीड़ितों को प्राथमिक उपचार देन...