गोंडा, जनवरी 10 -- गोण्डा। रिजर्व पुलिस लाइन में रहने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय और दूरदर्शी पहल की जा रही है। वामा सारथी एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन परिसर में स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। इस केंद्र के माध्यम से युवाओं और महिलाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाया जाएगा, ताकि वे स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त कर सकें। कौशल विकास मिशन एमआईएस मैनेजर दीपक खरे व अविनाश सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण केंद्र विशेष रूप से पुलिस लाइन परिसर में रहने वाले परिवारों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। यहां एनएसडीसी के तहत प्रमाणित सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाएंगे। इन कोर्सों में सिलाई-कढ...