नोएडा, सितम्बर 3 -- नोएडा। प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पांच राजपत्रित अधिकारियों के कार्य विभाजन के संबंध में बुधवार को आदेश पारित किया। इसके तहत डा. प्रवीण रंजन सिंह पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, पुलिस उपायुक्त लाइन एवं प्रभारी पुलिस उपायुक्त आरटीसी0 के दायित्वों का निर्वहन करेंगे। आईपीएस शैव्या गोयल को स्टाफ ऑफिसर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर से अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा, प्रभारी पुलिस उपायुक्त नारकोटिक्स एवं अपर पुलिस उपायुक्त साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। मनीषा सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा से प्रभारी पुलिस उपायुक्त यातायात की जिम्मेदारी मिली है। पवन कुमार सहायक पुलिस आयुक्त, मुख्यालय, मॉनिटरिंग सेल, प्रभारी ऑपरेशन कनविक्शन और रिट सेल के दायित्वों का निर्वहन करेंगे।उमेश या...