जौनपुर, अक्टूबर 12 -- जलालपुर। स्थानीय पुलिस और स्वाट टीम ने शनिवार पीछा कर त्रिलोचन कुसिया नहर मार्ग पर दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे मय हमराह क्राइम टीम के साथ क्षेत्र में देखभाल के लिए मौजूद थे। स्वाट टीम ने सूचना दिया कि एक काले रंग की एसयूवी बिना नम्बर की गाड़ी सिरकोनी के तरफ से वाराणसी के तरफ हाईवे पकड़कर जा रही है जिसमें जलालपुर थाने से वांछित अभियुक्त अजय सिंह उर्फ पिन्टू सिंह पुत्र लालबिहारी सिंह निवासी इजरी थाना जलालपुर अपने साथियो के साथ जा रहा है। जिसका पीछा करते हुए आ रहे हैं । इस सूचना पर जलालपुर चौराहे पर वाराणसी जाने वाले पटरी पर आने वाले बिना नम्बर के काले रंग की एसयूवी का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद उक्त गाड़ी सिरकोनी के तरफ से आते दिखाई दी। आने पर पुलिस को देखकर आरोपी भाग...