सुल्तानपुर, जुलाई 15 -- कुड़वार, संवाददाता। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक रामचंद्र मिश्रा ने सोमवार को पुलिस और व्यापारियों के संग बैठक कर व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की। रविवार की देर शाम कस्बे के महाकालेश्वर मंदिर प्रांगण में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मौजूद प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने व्यापारियों के समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में व्यापारियों ने आए दिन अराजकतत्वों से हो रही परेशानी, बाइक सवारों की हूटिंग आदि समस्याओं का मुद्दा उठाया। बैठक में उप निरीक्षक अंब्ररीश पाठक, मंडल अध्यक्ष अवधेश शर्मा, रमेश तिवारी, महेश सोनी, सूरज मोदनवाल, लवकुश, संदीप, विवेक सहित अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...