बांका, दिसम्बर 25 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन,बांका शाखा के वर्ष 2025 का चुनाव संपन्न हुआ।चुनाव का नामांकन सह मतदान स्थल बांका पुलिस केंद्र निर्धारित था।जिसमें सभी पीटीसी, हवलदार, चालक हवलदार,सिपाही,महिला सिपाही, चालक सिपाही, आर्मोरेर और प्रशिक्षु सिपाहियों ने हिस्सा लिया। संघ द्वारा अध्यक्ष सचिव मंत्री और कोषाध्यक्ष समेत कुल 8 पदों पर चुनाव की घोषणा की गई थी।जिसमें संघ की बेहतरी के साथ पुलिस केंद्र में सिपाहियों की सुविधा के लिए एटीएम की सुविधा के साथ अन्य सुविधा बहाल करने का संकल्प निर्विरोध जीते हुए टीम द्वारा लिया गया। मंगलवार को हुए नामांकन के बाद बांका जिला के पुलिस बल संघ के अध्यक्ष पद पर राकेश कुमार यादव और सचिव सह मंत्री पद पर गुड्डू कुमार पासवान जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर सिपाही रमेश कुमार मंडल निर्विरोध वि...