बुलंदशहर, दिसम्बर 22 -- सोमवार को हाईवे गैंगरेप के मामले में सभी पांच अभियुक्तों को उम्रकैद और अर्थदंड सजा सुनाई गई। वहीं एक अन्य आरोपी की जेल में बीमारी के चलते मौत हो गई, जबकि दो अन्य को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। वर्ष 2020 में अलीगढ़ पुलिस ने एक आरोपी बबलू को ढेर कर दिया था, जबकि वर्ष 2021 में आरोपी अजय उर्फ कालिया बावरिया को नोएडा में एसटीएफ ने मार गिराया था। देश-प्रदेश में चर्चित हाईवे गैंगरेप की घटना से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया था। शासनस्तर से सख्त कार्रवाई करते हुए तत्कालीन एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी सिटी राममोहन सिंह और सीओ सिटी हिमांशु गौरव समेत करीब 19 पुलिसकर्मी निलंबित हुए। घटना में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच के आदेश दिए गए। सीबीआई ने जांच कर गिरफ्तार किए गए आरोपी सलीम, परवेज उर्फ जुबैर, साजिद, नरेश उर्फ संद...