चम्पावत, दिसम्बर 29 -- टनकपुर। शराब पीकर उत्पात मचाने पर पांच लोगों का पुलिस एक्ट में चालान किया है। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि रविवार रात शराब पीकर सार्वजनिक स्थान में उत्पात मचाने पर क्यूआरटी ने मनिहारगोठ निवासी महेश वर्मा, ककराली गेट निवासी सुरेश सिंह, शेखर सिंह व मयंक सिंह और विचई निवासी नरोत्तम सक्सेना का चालान किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...