कटिहार, जनवरी 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार पुलिस अवर निरीक्षक के प्रारंभिक लिखित परीक्षा 2026 का आयोजन बुधवार को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से जारी दैनिक खैरियत प्रतिवेदन के अनुसार जिले के कुल 10 परीक्षा केंद्रों पर 4032 परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। प्रथम पाली में 3111 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 921 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में कुल 4023 अभ्यर्थी आवंटित थे, जिनमें से 3192 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 831 अनुपस्थित पाए गए। किसी भी केंद्र से निष्कासन की कोई सूचना नहीं मिली, जिससे परीक्षा की निष्पक्षता और अनुशासन स्पष्ट रूप से सामने आई। उन्...