बागपत, जून 16 -- यूपी पुलिस में भर्ती होने वाले अभ्यर्थियों को लखनऊ में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान जनपद के सभी थानों में उनके परिजनों को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया गया। बागपत कोतवाली पर तो एक अभ्यर्थी का चार वर्षीय बेटा पुलिस की वर्दी में आया। उसका कहना था कि वह भी बड़ा होकर अपने पिता की तरह पुलिस में भर्ती होगा। बागपत जनपद के 1240 अभ्यर्थी गत दिवस नियुक्ति पत्र लेने के लिए लखनऊ रवाना हुए थे। रात्री में अभ्यर्थियों ने सीतापुर में विश्राम किया। रविवार की सुबह वे सभी अपनी-अपनी बसों में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपे। वहीं, बागपत जनपद के सभी 10 थानों पर अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जिसके बाद उन्हें एलसीडी के माध्यम स...