प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के बाद पुलिस अभिरक्षा को धता बताकर मेडिकल कॉलेज से फरार दुष्कर्म के आरोपी को स्पेशल टीम शहर के आजाद नगर से रविवार को पकड़ लिया। आरोपी फरार होने के बाद से आसपास के जिलों में ही टहल रहा था। पट्टी कोतवाली के उड़ैयाडीह बाजार में 20 दिसंबर को 8 साल की बालिका से दुष्कर्म का मुख्य आरोपी जावेद उर्फ चांदबाबू मंगलवार रात पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। वह बुधवार सुबह चार पुलिसकर्मियों के निगरानी करने के बावजूद मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया था। निगरानी करने वाले एसआई केशव प्रसाद, हेड कांस्टेबल विनोद सिंह, आदर्श यादव और कांस्टेबल गुलशन कुमार को निलंबित किए जाने के बाद जावेद के साथ पुलिसकर्मियों को भी मुकदमे में आरोपी बना दिया गया था। आरोपी की...