औरैया, जनवरी 13 -- अजीतमल, संवाददाता। सरकारी योजनाएं अक्सर कागजों में सिमटकर रह जाती हैं, लेकिन मिशन शक्ति योजना के तहत अजीतमल पुलिस ने इसे जमीनी स्तर पर उतारने की पहल की है। कोतवाली पुलिस अब न केवल सुरक्षा का जिम्मा निभा रही है, बल्कि गरीब व निराश्रित महिलाओं को पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाओं से जोड़ने के लिए सक्रिय हो गई है। पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांवों में लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। महिला सिपाहियों को विशेष रूप से इस काम में लगाया गया है। वे रोजाना ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर चौपाल लगाती हैं और महिलाओं से सीधे संवाद कर रही हैं। ऐसे परिवार चिन्हित किए जा रहे हैं जिनकी वृद्धावस्था, विधवा या दिव्यांगजन पेंशन अभी तक स्वीकृत नहीं हो सकी है। कई महिलाएं जानकारी के अभाव और कागजी प्रक्रियाओं की जटिलता के कारण लाभ से वंचित थीं। को...