सीतापुर, दिसम्बर 21 -- खैराबाद, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में व्यापार मंडल के द्वारा रविवार को एक निजी गेस्ट हाउस में वृद्ध जनों को रजाई वितरित की गई है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि इस हांड कपा देने वाली ठंड में निर्धन तथा वृद्धों को रजाई देना पुनीत कार्य है। समाज के हर वर्ग को इससे प्रेरित होकर एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवती गुप्ता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कंबल पाकर वृद्धजनों तथा निर्धनों के चेहरों खुशी देखी गई। इस दौरान ललित कला अकादमी अध्यक्ष गिरीश मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट कृष्णानंद तिवारी, राकेश त्रिपाठी, बृजेश रस्तोगी, शकील खान आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...