सीतामढ़ी, दिसम्बर 22 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को एसपी अमित रंजन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इसमें सभी एसडीपीओ व अंचल पुलिस निरीक्षक शामिल हुए। इस दौरानपुलिस मुख्यालय के निर्देश के आलोक में पुलिस अंचलों के पुनर्गठन से संबंधित आवश्यक सूचनाओं एवं दस्तावेजों की गहन समीक्षा की गई। बैठक में प्रस्तावित पुनर्गठन से जुड़े प्रशासनिक, भौगोलिक एवं कार्यक्षेत्र संबंधी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। एसपी ने बताया कि जिले के कई पुलिस अंचलों में थानों की संख्या अधिक है। इसके कारण अंचल पर कांडों के निष्पादन का अत्याधिक दबाव रहता है। इसी दबाव को कम करने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पुलिस अंचल प्रशासनिक, भौगोलिक एवं कार्यक्षेत्र संबंधी रिपोर्ट मांगी गयी है। एसपी ने बताया कि अपराध नियंत्रण को और अ...