इंदौर, सितम्बर 16 -- इंदौर में बीती शाम हुए दिल दहला देने वाले सड़क हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने घटना के संबंध में कड़ा ऐक्शन लेते हुए पुलिस उपायुक्त यातयात अरविन्द तिवारी को हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ड्यूटी पर तैनात सभी चारों हवलदारों को भी निलंबित कर दिया है। सीएम ने एसीएस होम को इस घटना की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इस भयानक हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों और घायलों को सीएम ने आर्थिक सहायाता देने का वादा किया है। इंदौर के कलानी नगर में शाम को हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ऐक्शन में दिखे। सीएम ने सुरेश सिंह ACP,प्रेम सिंह प्रभारी ASI (बिजासन प्रभारी), चन्द्रेश मरावी प्रभारी सूबेदार (सुपर कोरिडोर प्रभारी), दीपक यादव निरीक्षक (सुपर कोरिडोर से एरो...