समस्तीपुर, दिसम्बर 22 -- रोसड़ा। रविवार की शाम एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने जनता दरबार के बाद रोसड़ा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाने की भौतिक स्थिति का जायजा लेते हुए रिकॉर्ड संधारण, सिरिस्ता, हाजत, मालखाना, थाना कार्यालय का अवलोकन किया व अधिकारियों को विभिन्न बिंदुओं पर निर्देशित किया । उन्होंने थानाध्यक्ष से थाना परिसर को सुसज्जित किये जाने की बात कही। निरीक्षण के क्रम में कई खामियों को देख एसपी नाराज भी हुए। मौजूद पुलिस पदाधिकारियों व पुलिसबलों को फिटनेस पर ध्यान देने की भी नसीहत दी। इसके बाद थाना निरीक्षण के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष को अपराध नियंत्रण को लेकर कड़ी नजर रखने व शराबबंदी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराध रोकथाम को लेकर रात्रि ...