प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- - सांगीपुर। मासूम के लापता होने को लेकर पुलिस कार्रवाई की जगह पीड़ित परिवार का ही उत्पीड़न कर रही है। पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर सोशल मीडिया में पीड़ित परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के पदमाकरपुर निवासी राजाराम वर्मा का दो वर्षीय बेटा 26 दिसंबर की रात सोते समय चारपाई से अचानक लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस पुलिस अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। वायरल वीडियो में पीड़ित परिवार मामले में पूछताछ के नाम पर खुद पर घुइसरनाथ चौकी पुलिस प्रभारी के दुर्व्यवहार करने बात कह रहा है। सीओ लालगंज आशुतोष मिश्र ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...