अलीगढ़, दिसम्बर 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के महुआखेड़ा क्षेत्र में रहने वाले एक पुलिसकर्मी की पत्नी से ऑनलाइन ट्रेडिंग (निवेश) के नाम पर शातिर ने 29 लाख 12 हजार रुपये की ठगी कर डाली। महिला को कमाई का लालच देकर झांसे में लिया और करीब दो माह के दौरान अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर करा लिए। मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। महुआखेड़ा क्षेत्र के एक इलाके में रहने वाली महिला के अनुसार अक्टूबर में उनके पास व्हॉट्सएप पर कॉल आया। इस दौरान ऑनलाइन ट्रेडिंग में अधिक लाभ कमाने के बारे में बताया गया। वेबसाइट (डिजिटल गोल्ड मिरेकल) पर जीमेल के माध्यम से आईडी पासवर्ड बनवाकर ट्रेडिंग के लिए कहा गया। इसके बाद महिला ने शातिर द्वारा बताए गए खातों में अपने पति के खाते से छह अक्टूबर को 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ...