नई दिल्ली, अगस्त 14 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। सोशल मीडिया पर नेब सराय थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर संज्ञान लेकर जिला पुलिस उपायुक्त ने आरोपी हेड कांस्टेबल को लाइनहाजिर कर दिया है। मामले में थाना एसएचओ पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। 54 सेकंड का है वीडियो सोशल मीडिया पर मंगलवार को 54 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में एक पुलिसकर्मी किसी शख्स ने बात करता दिखाई दे रहा है। पुलिसकर्मी उस शख्स से नोटों के दो बंडल लेकर अपनी जेब में रख लेता है। इसी बीच दोनों कुछ बात करते हैं और फिर पुलिसकर्मी चला जाता है। हालांकि, वीडियो में दूसरा शख्स नहीं दिखाई दे रहा है। हालांकि, दावा किया जा रहा है वीडियो में पैसे देने वाला शख्स नेब सराय इलाके का एक बिल्डर है। यह वीडियो इसी बिल्डर के ऑफिस का है। दवा...