काशीपुर, मई 30 -- काशीपुर संवाददाता। काशीपुर में महिला वारंटी को गिरफ्तार करने पुलिस पर उसके परिवार के सदस्यों ने हमला कर दिया। वारंटी को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और आरोपियों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। जिसमें एसआई की टी-शर्ट फटने समेत दो पुलिसकर्मियों के हाथ में खरोंच आ गई। इसके बाद सूचना पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने स्थिति को काबू कर वारंटी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद एक अन्य समेत छह लोगों पर केस दर्ज किया है। शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे एसआई देवेंद्र सामंत महिला पुलिसकर्मियों समेत पांच सदस्यों की टीम के साथ वारंट की तामील कराने कुमाऊं कॉलोनी कचनाल गाजी निवासी नन्ही पत्नी शेर मोहम्मद के घर गई थी। जहां टीम ने महिला को हिरासत में ले लिया। तब उसने विरोध करते हुए गाली-गलौज कर अपनी बेटी नगीना ...