बांदा, सितम्बर 9 -- बांदा। संवाददाता गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर कमासिन थाना पुलिस ने दो तस्कर गांजा और तमंचे के साथ पकड़े। दूसरे दिन थाना के हेड कांस्टेबल सहित तीन दोनों तस्करों को मेडिकल कराने लिए सीएचसी कमासिन ले जा रहे थे। कामसिन-दादौं सीएचसी मोड़ पर तस्करों ने खुद को छुड़ाते हुए पुलिसकर्मियों पर सरेराह हमला कर दिया। पुलिसकर्मियों की आंख में धूल झोंककर भागे। हल्ला-गुहार मचने पर राहगीरों की घेराबंदी में एक तस्कर पकड़ लिया गया। जबकि दूसरा भाग निकला। हेड कांस्टेबल की तहरीर पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। कमासिन थाना पुलिस ने गश्त के दौरान सात सितंबर की रात राजापुर-कमासिन मार्ग लिंक रोड इटर्रा-बढ़ौनी मार्ग से मुखबिर की सूचना पर कस्बा निवासी जितेंद्र राजपूत पुत्र दयाराम राजपूत और उसके साथी छोट पुत्र संजय वर्मा को एक किलो 250 ग्राम...