बोकारो, अक्टूबर 4 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के उत्तासारा के मायापुर मोड़ पर एक अनियंत्रित कार पुलिया से टकराकर पलट गई। इस घटना में कार पर सवार तीन महिला सहित पांच लोगों को मामूली चोटें आई है। यह घटना गुरुवार की सुबह 6:30 बजे की है। कार के पलटी खाने से कार पर सवार सभी लोग कार के नीचे दब गए थे ,जिसे उत्तासारा के ग्रामीणों के सहयोग से कार के नीचे दबे सभी लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल के सृष्टि नगर निवासी तीन महिला और दो पुरूष एक कार संख्या (टी जी 15 सी 4461) पर सवार होकर शक्ति पीठ रजरप्पा पूजा-अर्चना करने जा रहे थे कि उत्तासारा स्थित मायापुर मोड़ के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और कार बेकाबू होकर एक पुलिया से टकराकर पुलिया के नीचे पलटी खा गई और...